IPL 2021: Parthiv Patel picks Moeen Ali as CSK's main game-changer| MS Dhoni| वनइंडिया हिंदी

2021-05-10 143



IPL 2021 has been suspended but before its suspension Chennai Super Kings's Performance impressed a lot. Former Wicketkeeper Batsman Parthiv Patel feels Moeen Ali brings X Factor to the team.




India में बढ़ते COVID-19 के मामलों की वजह से IPL Season 14 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। IPL 2021 में मात्र 29 मैच ही खेले गए। इन 29 मैचों में कुछ टीमों ने काफी निराश किया तो कुछ का प्रदर्शन बहुत ज्यादा बेहतरीन रहा। पिछले सीजन सुपर फ्लॉप रही माही सेना यानी CSK का प्रदर्शन इस सीजन बहुत ज्यादा बेहतरीन रहा। CSK के इस शानदार प्रदर्शन पर अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ Parthiv Patel ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। Parthiv Patel ने इस सीजन Moeen Ali को CSK का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया है। Parthiv Patel का मानना है कि उन्होंने CSK की सफलता में सबसे अहम योगदान दिया है।

#IPL2021 #MoeenAli #CSK